प्रतिक्रिया | Thursday, October 03, 2024

23/09/24 | 11:00 am

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड

घरेलू शेयर बाजार में आज (सोमवार) शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। हालांकि इस खींचतान में अभी तक खरीदारों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर 1.99 प्रतिशत से लेकर 1.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, विप्रो, इन्फोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 1.19 प्रतिशत से लेकर 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 106.84 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 84,651.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक अभी तक के सर्वोच्च स्तर 84,881.73 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक इस ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 263.14 अंक की मजबूती के साथ 84,807.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 81.60 अंक उछल कर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 25,872.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च शिखर 25,925.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 107.10 अंक की बढ़त के साथ 25,898.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1,359.51 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ 84,544.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 375.15 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,790.95 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8968871
आखरी अपडेट: 3rd Oct 2024