प्रतिक्रिया | Thursday, September 12, 2024

भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति बहाली के लिए सेनाओं के बीच हुई समन्वय बैठक

भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति बहाली करने के उद्देश्य से गुरुवार को सेक्टर कमांडर स्तरीय समन्वय बैठक की गई। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा आईसीपी बिरोल बांग्लादेश में बीएसएफ एवं बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच बैठक हुई। बैठक में तार काटने, घुसपैठ रोकने और देश की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

यह बैठक बीजीबी ठाकुरगांव के सेक्टर हेड क्वार्टर के सेक्टर कमांडर मुहम्मद तौहीदुर रहमान, डिप्टी डायरेक्टर जनरल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सेक्टर कमांडर स्तरीय बैठक में भारत-बांग्लादेश के बीच शांति स्थापित करने, सीमा के समीप रहने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ, तस्करी रोकने पर जोर दिया गया।

दोनों सेनाओं के बीच घुसपैठ रोकने पर बनी सहमति

इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के प्रयास व घुसपैठ रोकने पर भी सहमति बनी। बीएसएफ द्वारा भारतीय सीमा में किसानों, मजदूरों व मवेशी की आवाजाही से होने वाली समस्या के समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया।

बैठक में, बीएसएफ की तरफ से इश औल, डीआईजी, सेक्टर हेड क्वार्टर किशनगंज, अनिल कुमार होतकर, कमांडेंट, आई के वाल्दे, कमांडेंट, संदीप कुमार खत्री कमांडेंट, अजय कुमार शुक्ला, कमांडेंट, नरेंदर पाल नेगी, कमांडेंट, राजेंद्र सिंह बोहरा, कार्यवाहक कमांडेंट, आलोक भूषण, कार्यवाहक कमांडेंट, मुकेश कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट, ऋषिकेश चंद शर्मा सहायक कमांडेंट एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बांग्लादेश की तरफ से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के मुहम्मद अरिफुल हक, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, सेक्टर कमांडर दिनाजपुर सेक्टर, मो. जियाउल हक, कमाडिंग ऑफिसर पंचगढ़ बटालियन, मुहम्मद एहसान उल इस्लाम कमाडिंग ऑफिसर दिनाजपुर बटालियन, मुहम्मद तंजीर अहमद, कमाडिंग ऑफिसर ठाकुरगाव बटालियन व अन्य अधिकारीगण ने भाग लिया। समन्वय बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7968421
आखरी अपडेट: 12th Sep 2024