ये हैं प्रियंका ससाने जो अहमदनगर जिले के पाथर्डी तालुका के तिसगाव में रहती हैं. प्रियंका जब सुरक्षित प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल गईं तो उनको सरकार की मातृ वंदना योजना के बारे में मालूम हुआ. प्रियंका और उनके पति सुनिल ने इसकी पूरी जानकारी हासिल की और प्रसूति का नाम लाभार्थी के लिए दर्ज करवाया. प्रियंका को मां बनने के बाद सरकार की तरफ से इस योजना के तहत पांच हजार रुपये की राशि दी गई साथ ही जननी सुरक्षा योजना के तहत भी उन्हें सात सौ रुपये सरकारी मदद दी गई.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मातृ वंदना योजना आज प्रियंका जैसी लाखों महिलाओं को मदद पहुंचा रही है.