प्रतिक्रिया | Tuesday, September 17, 2024

09/12/23 | 11:31 am

ICC T20 रैंकिग में भारतीय खिलाड़ियों दबदबा,रवि बिश्नोई बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज,बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव टाॅप पर

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद आईसीसी ने टी20 रैंकिंग भी जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी छा गए हैं। आईसीसी की जारी ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई को जबरदस्त फायदा हुआ है। दाएं हाथ के लेग- स्पिनर रवि बिश्नोई 699 रेटिंग प्वाॅइंट के साथ दुनिया के नंबर वन टी20 गेंदबाज बन गए हैं। रवि बिश्नोई ने राशिद खान को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है,जबकि राशिद 692 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।आदिल राशिद (संयुक्त तीसरे), वानिंदु हसरंगा (संयुक्त तीसरे) और महेश तीक्ष्णा (पांचवें) की रैंकिंग में गिरावट आई है। वहीं भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल भी 11 स्थान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

रवि बिश्नोई ने जाहिर की अपनी खुशी 

बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में बिश्नोई ने कहा कि “यह एक बेहद खास एहसास है। मैंने कभी सपने में भी नंबर एक गेंदबाज बनने के बारे में नहीं सोचा था। इस उपलब्धि से मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह प्रदर्शन जारी रखूंगा और टीम को जीत दिलाने में मदद करूंगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने वह टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 9 विकेट हासिल किए थे।

सूर्या बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर कायम

सूर्यकुमार यादव टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में 855 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर हैं। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ भी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं। हालांकि ऋतुराज एक स्थान नीचे खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं। जबकि युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 16 पायदान ऊपर उठकर 19वें स्थान पर आ गए हैं। उधर हार्दिक पंड्या टी20 में 204 रेटिंग प्वाइंट के साथ ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। हार्दिक क्रिकेट विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी टखने की चोट के चलते खेल से दूर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में क्रमशः बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। ऋतुराज उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे उन्होंने 5 मैचों में 223 रन बनाए  जिसमें एक शतक भी शामिल था। वहीं विकेट लेने के मामले में रवि बिश्नोई टॉप पर रहे। बिश्नोई ने 5 मैचों में 8.20 की इकोनॉमी रेट से कुल 9 विकेट चटकाए और वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी रहे थे।

रवि ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पेश की मजबूत दावेदारी 

23 साल के रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अबतक 1 वनडे और 21 टी20 मैच खेले चुके हैं। वनडे इंटरनेशनल में रवि ने 1 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट हासिल की है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, कि पिच स्पिनर्स के मुफीद रहने की संभावना है,  बिश्नोई का ये प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा तो उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकता है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8180888
आखरी अपडेट: 17th Sep 2024