प्रतिक्रिया | Monday, December 02, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

14/12/23 | 8:44 am

printer

IEC वैनों के माध्यम से 63 लाख से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविरों में उपलब्ध सेवाओं का उठाया लाभ : मंत्रालय

विकसित भारत संकल्प यात्रा जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य संबंधी पहलों को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत मंच बन गई है। यात्रा से जुडी आईईसी वैन (IEC) अपने साथ विकास का संदेश लेकर चलती हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने शुरू की थी। IEC वैनों के माध्यम से तपेदिक, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि के परीक्षण के लिए ग्राम पंचायतों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाते हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अब तक 63  लाख से अधिक लोग  स्वास्थ्य शिविरों में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा चुके है। 12 दिसंबर तक यात्रा के दौरान, 26,752 ग्राम पंचायतों ने आयुष्मान कार्डों की 100% संतृप्ति हासिल कर ली है। 

कई तरह गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं

वीबीएसवाई स्वस्थ भारत पहल के तहत कई तरह गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। आयुष्मान भारत (पीएमजेएवाई) के तहत, आयुष्मान ऐप का उपयोग करके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। 12 दिसंबर, 2023 तक वीबीएसवाई शिविरों में 9.69 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। बता दें कि आयुष्मान कार्ड शिविरों में 1.53 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। 

तपेदिक (टी बी) की भी जांच

आयोजित स्वास्थ शिविरों में  लोगों की तपेदिक (टी बी) की जांच  भी की जा रही है। विदित हो कि वीबीएसवाई शिविरों में 26.41 लाख लोगों की टी.बी के लिए जांच की गई है। यही नहीं प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान (PMTBMA) के तहत टी.बी रोगियों को अन्य सहायता भी प्रदान की जा रही है। टी.बी के इलाज में  निक्षय मित्रों (Nikshay Mitras) की मदद प्रदान करने के लिए टीबी रोगियों से सहमति ली जा रही है। 

टी.बी रोगियों की मदद के लिए ‘निक्षय मित्र’ 

बता दें की 2025 में देश से टीबी रोग के खात्मे को लेकर सरकार विभन्न उपायों पर काम कर रही है। उन्हीं में एक निक्षय मित्र, निक्षय या कहें की कोई भी व्यक्ति टीबी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। मंत्रालय ने बताया कि यहां टी.बी रोगियों की मदद के लिए ‘निक्षय मित्र’ के रूप में स्वेच्छा से काम करने के लिए उत्साहित लोगों को देखकर एक सुखद अनुभूति का अहसास होता है। जिसके लिए उनका ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण भी किया जा रहा है।

शिविरों में सिकल सेल रोग (SCD) की जांच 

इन सबके अलावा वीबीएसवाई स्वास्थ्य शिविरों में उपस्थित लोग सिकल सेल रोग (SCD) की जांच भी करा सकते हैं। यह बीमारी मुख्य रूप से आदिवासी आबादी को प्रभावित करती है, यहां यह भी उल्लेखनीय है आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक  वीबीएसवाई के अंतर्गत 6.12 लाख उपस्थित लोगों की एससीडी के लिए जांच की जा चुकी है है। कैंप में 30 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोग उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच करवा सकते हैं। 

वीबीएसवाई देश के हर कोने तक पहुंच रही है। इस तरह देखा जाये तो जो लोग अब तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं, विकसित भारत संकल्प यात्रा उन लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा जरिया बन गई है, और  IEC वैन को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के रूप में लोकप्रियता मिल रही हैं।
 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12371936
आखरी अपडेट: 2nd Dec 2024