वर्तमान में चल रही लंबी दूरी की ऑपरेशन तैनाती के एक हिस्से के रूप में आईएनएस कदमत्त (INS KADMATT) 12 दिसंबर 2023 को फ़िलिपींस की राजधानी मनीला पहुंचा। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और फ़िलिपींस के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके अलावा यह युद्धपोत फिलीपींस के साथ नौसैनिक अभ्यास भी करेगा।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पोर्ट कॉल के दौरान दोनों नौसेनाओं के कर्मियों के बीच व्यापक स्तर की सहभागिता बढ़ाने की योजना बनाई गई। इनमें पेशेवर बातचीत, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान और क्रॉस डेक दौरे शामिल हैं, जिनका उद्देश्य सहयोग को बढ़ाना तथा सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है। इस यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों के दौरे और सामुदायिक आउटरीच और सामाजिक प्रभाव वाली गतिविधियों का आयोजन करने की भी योजना बनाई गई है।
युद्धपोत फिलीपींस के साथ नौसैनिक अभ्यास भी करेगा
मनीला से प्रस्थान के बाद दक्षिण चीन सागर में आईएनएस कदमत और फ़िलिपींस नौसेना के अपतटीय गश्ती जहाज बीआरपी रेमन अलकराज के बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास आयोजित करने का भी कार्यक्रम है। यह युद्धपोत फिलीपींस के साथ नौसैनिक अभ्यास भी करेगा।
आईएनएस कदमत स्वदेशी युद्धपोत है
आईएनएस कदमत अपने तरह का दूसरा युद्धपोत है, जिसका निर्माण देश में किया गया है। इसको स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है, और निर्मित पनडुब्बी रोधी समुद्री युद्धपोत है, जो अत्याधुनिक पनडुब्बी रोधी वेपन सूट से सुसज्जित है।
भारत और फिलीपींस के बीच रणनीतिक रूप से काफी मजबूत संबंध हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलीपींस और चीन में दक्षिण चीन सागर में स्थित द्वीपों को लेकर चरम पर तनाव है। अभी हाल में ही चीनी तटरक्षक बल के युद्धपोतों ने फिलीपीन नौसेना के पोत पर वाटर कैनन से हमला किया था। इस हमले में फिलीपीनी नौका को भारी नुकसान भी पहुंचा था। इसके बाद से दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस ने अपनी नौसैनिक उपस्थिति को बढ़ा दिया है।