प्रतिक्रिया | Saturday, December 07, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

नेतान्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर आईसीसी से अपील करेगा इजरायल

इजरायल ने हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) में एक नोटिस दायर कर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ अपील करने का इरादा जताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इजरायल ने पिछले हफ्ते जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट में देरी करने का भी अनुरोध किया है।

गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्णय निराधार

बयान में कहा गया है कि इजरायल की अपील की सूचना विस्तार से बताती है कि गिरफ्तारी वारंट जारी करने का निर्णय किस तरह से निराधार था और किसी भी तथ्यात्मक या कानूनी आधार से रहित था। इजरायल आईसीसी के अधिकार और गिरफ्तारी वारंट की वैधता से इनकार करता है।आईसीसी ने नेतन्याहू, गैलेंट और हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद देफ के खिलाफ 8 अक्टूबर 2023 और 20 मई 2024 के बीच गाजा में “मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध” के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

आईसीसी के आदेश का फ्रांस और नॉर्वे ने भी किया था समर्थन

इस वारंट का समर्थन फ्रांस और नॉर्वे ने भी किया था। फ्रांस ने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के आदेश का समर्थन किया था। फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्रिस्टोफ लेमोइन ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि न्यायालय “अंतरराष्ट्रीय स्थिरता की गारंटी” है और इसके आदेशों का “सभी स्थितियों में” पालन किया जाना चाहिए।

आईएएनएस

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12661626
आखरी अपडेट: 7th Dec 2024