बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन, कानपुर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से आकाश दीप ने भारत को दो सफलता दिलाई जबकि अश्विन ने 1 विकेट झटका। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट पर 107 रन बना लिये हैं। फिलहाल लंच के बाद खराब रोशनी के चलते मैच को रोका गया है।
भारत के नए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने एक बार फिर कमाल किया, जब उन्होंने जाकिर (00) को गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। इसके तुरंत बाद, तेज गेंदबाज ने शादमान (24) को एलबीडब्लू आउट कर भारत को दोहरी सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को 31 रन पर चलता किया। मोमिनुल हक 40 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
रात भर हुई बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच देरी से शुरू हुआ, जिसके कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पिच पर घास थी, लेकिन काली मिट्टी की वजह से उछाल कम था और सतह धीमी थी।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज