प्रतिक्रिया | Monday, September 16, 2024

05/08/24 | 8:35 pm

पेरिस ओलंपिक : भारत की उम्मीद टूटी, कांस्य पदक मैच में हारे लक्ष्य सेन

भारतीय स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सोमवार को चल रहे पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। विश्व के 22वें नंबर के खिलाड़ी सेन को विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली ज़ी जिया ने 21-12, 16-21, 11-21 से हराया।

लक्ष्य, जो ओलंपिक बैडमिंटन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं, ने कांस्य पदक मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहला गेम आसानी से 21-12 से अपने नाम किया, वहीं, मलेशियाई खिलाड़ी ने अपने पैर जमाने के लिए समय लिया।

लेकिन दूसरे गेम से ली ने अपनी रफ़्तार बढ़ा दी। लक्ष्य काफी थके हुए थे, और उनके हाथ में चोट भी थी, लेकिन उन्होंने कई गलतियाँ कीं और वे आगे नहीं बढ़ पाए। ली ने लय पकड़ी और दूसरा सेट 21-16 से अपने नाम कर लिया और मैच तीसरे सेट में चला गया।

निर्णायक गेम में लक्ष्य की लय एकदम से गायब हो गई और वह हर एक अंक के लिए संघर्ष करते दिखे, ली ने एकतरफा अंदाज में तीसरा गेम 21-11 से जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह ली का पहला ओलंपिक पदक है।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8149872
आखरी अपडेट: 16th Sep 2024