प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को घाना की राजकीय यात्रा पर अक्रा पहुंचे। एक विशेष सम्मान के रूप में, हवाई अड्डे पर आगमन पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया। पीएम मोदी राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर घाना की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता के मजबूत और ऐतिहासिक बंधन को दर्शाता है।
पीएम मोदी की घाना यात्रा पिछले 30 वर्षो में भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और घाना के बीच साझेदारी को और प्रगाढ़ करेगी तथा अफ्रीका और वैश्विक दक्षिण साझेदारों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेगी।
वहीं, रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि घाना ग्लोबल साउथ में एक मूल्यवान भागीदार है और घाना की अफ्रीकी संघ तथा पश्चिम अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि मैं घाना के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास साझेदारी के क्षेत्रों सहित सहयोग के नए अवसर खोलने के उद्देश्य से अपने आदान-प्रदान की आशा करता हूं। सहयोगी लोकतांत्रिक देशों के रूप में, घाना की संसद में संबोधन मेरे लिए सम्मान की बात होगी।