प्रतिक्रिया | Thursday, October 03, 2024

13/12/23 | 3:34 pm

PMJDY के तहत 51 करोड़ से ज्यादा बैंक खातों में 2 लाख करोड़ से अधिक रकम हुई जमा- वित्त मंत्रालय

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत नवंबर माह तक कुल 51.04 करोड़ बैंक अकाउंट खोले गए हैं, जिनमें 2,08,855 करोड़ रुपये की जमा राशि है। यह बात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किसनराव कराड ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष  22 नवंबर तक कुल 4.30 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में जीरो बैलेंस है क्योंकि यह योजना PMJDY खातों में किसी भी न्यूनतम बैलेंस को बनाए रखने की गैर-आवश्यकता की सुविधा प्रदान करती है।

पीएमजेडीवाई को वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) के लिए राष्ट्रीय मिशन के रूप में 28 अगस्त 2014 को लॉन्च किया गया था। वित्‍त मंत्रालय ने एक अधिकारिक बयान में कहा कि 9 साल पहले शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत 51 करोड़ बैंक खातों में अब तक 2.08 ट्रिलियन (2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम जमा की जा चुकी है।

क्या है पीएमजेडीवाई ?

दरअसल प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है, जो किफायती तरीके से बुनियादी बचत और जमा खाते, प्रेषण, क्रेडिट, बीमा, पेंशन जैसी वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करता है। इस योजना के तहत, बिना किसी अन्य खाते वाले व्यक्तियों द्वारा किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बैंक मित्र) आउटलेट में एक बुनियादी बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता खोला जा सकता है।

PMJDY का उद्देश्य क्या है?

वित्त राज्य मंत्री भागवत किसनराव कराड ने बताया पीएमजेडीवाई का उद्देश्य बैंकिंग सुविधा से वंचित प्रत्येक वयस्क को बैंकिंग सुविधाओं और बुनियादी बैंक खाते तक पहुंच प्रदान करके देश में व्यापक वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करना है।

इन खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है

PMJDY योजना में फ्लेक्सी-आवर्ती जमा जैसे सूक्ष्म निवेश (micro-investments) का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि, पीएमजेडीवाई खाताधारक अपने-अपने संबंधित बैंकों के नियमों और शर्तों के अनुसार सूक्ष्म निवेश जैसे कि फ्लेक्सी-आवर्ती जमा (flexi-recurring deposits), आदि का लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि इन खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। डॉ. भागवत किसनराव कराड ने कहा कि 22 नवंबर तक कुल 4.30 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में शून्य बैलेंस है क्योंकि यह योजना पीएमजेडीवाई खातों में किसी भी न्यूनतम बैलेंस को बनाए रखने की गैर-आवश्यकता की समाहित सुविधा प्रदान करती है।

पीएमजेडीवाई से फायदा 

अगर बात आती है कि इस योजना से क्या लाभ होता है? तो बताते है, एक बुनियादी बचत बैंक खाता बिना बैंक वाले व्यक्ति के लिए खोला जाता है, पीएमजेडीवाई खातों में कोई न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं है, पीएमजेडीवाई खातों में जमा राशि पर ब्याज मिलता है, PMJDY खाताधारक को रूपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है साथ ही पीएमजेडीवाई खाताधारकों को जारी किए गए रुपे कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर (28.8.2018 के बाद खोले गए नए पीएमजेडीवाई खातों के लिए 2 लाख रुपये तक बढ़ाया गया) उपलब्ध है, और रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा पात्र खाताधारकों को 10,000 रुपये उपलब्ध हैं। यही नहीं पीएमजेडीवाई खाते प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी), प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई), माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी बैंक (मुद्रा) योजना के लिए पात्र हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8988049
आखरी अपडेट: 4th Oct 2024