प्रतिक्रिया | Saturday, February 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

राष्ट्रपति पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, कहा- द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण से पहले बधाई दी। पुतिन ने कहा कि वह ट्रंप के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। पुतिन ने टेलीविजन पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “हम दोनों देशों के हितों के लिए सहयोग बढ़ाने और वैश्विक स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि रूस यूक्रेन में स्थायी शांति का समर्थन करता है और इसके लिए कूटनीतिक प्रयासों को प्राथमिकता देगा। पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन के संघर्ष पर नए अमेरिकी प्रशासन से बातचीत करने के लिए तैयार है। उनका मानना ​​है कि सभी देशों के वैध हितों का सम्मान करते हुए स्थायी शांति सुनिश्चित की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि ट्रंप ने पहले कहा था कि वह जब राष्ट्रपति बनेंगे तो यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयास करेंगे, हालांकि इस बारे में उन्होंने कोई विशेष योजना नहीं बताई थी। इस बधाई संदेश के माध्यम से पुतिन ने ट्रंप के साथ बेहतर रिश्तों के लिए अपने इरादे स्पष्ट किए और अमेरिका के नए प्रशासन से बातचीत की उम्मीद जताई।

आगंतुकों: 17745872
आखरी अपडेट: 15th Feb 2025