प्रतिक्रिया | Friday, October 04, 2024

24/09/24 | 3:56 pm

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 104 सड़कों के निर्माण की दी स्वीकृति : शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इसी कड़ी में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 104 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि, “पीएम-जनमन बैच-III (2024-25) के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिए 162.14 करोड़ की लागत की 216.86 कि.मी लंबाई की कुल 86 सड़कों को मंजूरी दी गई है। साथ ही पीएम-जनमन बैच-I (2024-25) के तहत छत्तीसगढ़ में 97.63 करोड़ की लागत से 128.15 कि.मी. लंबाई की कुल 18 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई है।”

उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि प्रत्येक गली-गांव में विकास की पहुंच सुनिश्चित करने और सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार निरंतर कार्यशील है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9028131
आखरी अपडेट: 4th Oct 2024