प्रतिक्रिया | Friday, December 13, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

03/07/24 | 6:51 pm

printer

सेंसेक्स पहली बार हुआ 80 हजार के पार, निवेशकों की हुई चांदी

घरेलू शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को एक बार फिर बाजार ने मजबूती की नई इबारत लिख दी। आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। पहले घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी और आगे बढ़ कर मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गए। सेंसेक्स पहली बार 80 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। इसी तरह निफ्टी पहली बार 24,300 अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 445.50 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 442.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

शुरुआती तेजी के बाद दिन के कारोबार में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच लगातार एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल भी ऊपर नीचे होती रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर बंद होने में सफल रहा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.69 प्रतिशत और निफ्टी 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज पहली बार 80 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 572.32 अंक की तेजी के साथ 80,013.17 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 632.85 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 80,074.30 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार में लिवाल और बिकवाल लगातार एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करते रहे, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 545.35 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 79,986.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 167.90 अंक की तेजी के साथ 24,291.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक 185.30 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च शिखर 24,309.15 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। सुबह 10 बजे के बाद बाजार में बिकवालों ने अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 162.65 अंक की बढ़त के साथ क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 24,286.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.74 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.43 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 2.32 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.20 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 2.12 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टीसीएस 1.30 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.16 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.81 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.58 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 12937844
आखरी अपडेट: 13th Dec 2024