प्रतिक्रिया | Tuesday, September 10, 2024

15/12/23 | 1:21 pm

भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

भाजपा विधायक दल के नेता भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल पर आयोजित समारोह में भजनलाल शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अनेक केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भजनलाल शर्मा के नाम पर मोहर लगाई गई। भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट पर पुष्पेंद्र शर्मा को हराकर चुनाव जीता था।

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7851990
आखरी अपडेट: 10th Sep 2024