प्रतिक्रिया | Thursday, October 10, 2024

30/09/24 | 3:55 pm

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी से नाराज अमित शाह, बताया-अप्रिय और अपमानजनक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई और इसे बिल्कुल अप्रिय और अपमानजनक बताया। रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि हम जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा, जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में कहा, वह मोदी को सत्ता से हटाकर ही मरेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘कल (रविवार) को मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में अपने नेताओं और पार्टी से बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अनावश्यक तौर पर अपने स्वास्थ्य से जुड़े मसले में घसीटते हुए कहा कि वे मोदी को सत्ता से हटाकर ही मरेंगे। इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है तथा वे लगातार इसके बारे में सोचते रहते हैं।’

खड़गेजी के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं

अमित शाह ने आगे कहा कि खड़गेजी के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं और वे स्वयं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।

दरअसल रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा, जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते।” मल्लिकार्जुन खरगे अभी बोल ही रहे थे कि अचानक उनका सिर तेजी से चकराने लगा और इस तरह उनकी तबीयत खराब होना शुरू हो गई।

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी को जैसे ही खरगे के भाषण के वक्‍त चक्‍कर आने एवं तबीयत बिगड़ने की जानकारी लगी, उन्‍होंने तुरंत ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का हाल जानने के लिए उनसे बातचीत की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए इसे बिल्कुल अप्रिय और अपमानजनक बताया है।

No related posts found.
कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9317332
आखरी अपडेट: 10th Oct 2024