प्रतिक्रिया | Monday, June 16, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

02/11/23 | 9:36 am

printer

UNESCO: कोझिकोड ‘साहित्य के शहर’ और ग्वालियर ‘संगीत के शहर’ की सूची में शामिल, पीएम ने दी बधाई

यूनेस्को ने विश्व शहर दिवस के अवसर पर भारत के दो शहरों को शामिल किया है। केरल में स्थित एक शहर कोझिकोड को 'साहित्य के शहर' और मध्य प्रदेश के ग्वालियर को ‘संगीत के शहर’ के रूप में मान्यता दी गई है। कोझिकोड का नया शीर्षक ‘साहित्य का शहर’ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह यह प्रतिष्ठित गौरव हासिल करने वाला भारत का पहला शहर है।

पीएम मोदी ने दोनों शहरों को दी बधाई
इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने ने यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में कोझिकोड को 'साहित्य के शहर' और ग्वालियर को 'संगीत के शहर' के रूप में शामिल किए जाने की सराहना की है। पीएम ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कोझिकोड और ग्वालियर के लोगों को बधाई दी।

 

‘भारत की सांस्कृतिक जीवंतता वैश्विक मंच पर चमक रही’

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी की एक्स पर पोस्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कोझिकोड की समृद्ध साहित्यिक विरासत और ग्वालियर की सुरीली विरासत अब प्रतिष्ठित यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में शामिल होने के साथ भारत की सांस्कृतिक जीवंतता वैश्विक मंच पर चमक रही है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कोझिकोड और ग्वालियर के लोगों को बधाई!

जैसे ही हम इस अंतरराष्ट्रीय मान्यता का जश्न मनाते हैं, हमारा राष्ट्र हमारी विविध सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और प्रचार के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। ये प्रशंसा हमारे अद्वितीय सांस्कृतिक आख्यानों को पोषित करने और साझा करने के लिए समर्पित प्रत्येक व्यक्ति के सामूहिक प्रयासों को भी दर्शाती हैं।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “ग्वालियर और संगीत का बहुत खास रिश्ता है। यूनेस्को से इसे सबसे बड़ा सम्मान मिलना बहुत गर्व की बात है। ग्वालियर ने जिस प्रतिबद्धता के साथ संगीत की विरासत को संजोया और समृद्ध किया है, उसकी गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है। मेरी कामना है कि इस शहर की संगीत परंपरा और उसे लेकर लोगों का उत्साह और बढ़े, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इससे प्रेरणा मिलती रहे।”

बता दें कि भारत से ग्वालियर और कोझिकोड यूनेस्कों के उन 55 नए शहरों में शामिल हैं जो क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में संगीत के शहर और साहित्य के शहर के रूप में शामिल हुए।

आगंतुकों: 29971791
आखरी अपडेट: 15th Jun 2025