प्रतिक्रिया | Friday, December 06, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

24/12/19 | 11:22 am

printer

Arth Jagat : व्यापार जगत से जुड़ी तमाम ख़बरें

– वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी आम बजट 2020-21 के संबंध में जल एवं स्‍वच्‍छता सेक्‍टरों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ कल  नई दिल्‍ली में अपनी 9वीं बजट-पूर्व सलाह-मशविरा बैठक की। इस बैठक के दौरान देश में बेहतर जल मुहैया कराने, स्‍वच्‍छता और जल निकासी से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चाएं की गईं। विशेषज्ञों ने स्‍वच्‍छता एवं बेहतर जल तक पहुंच में चुनौतियों को हटाने पर भी जोर दिया।विशेषज्ञों ने यह राय व्‍यक्‍त की कि जल सुरक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े मुद्दों के टिकाऊ समाधान प्रदान करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वच्‍छता एवं साफ-सफाई बढ़ाने की जरूरत है।  

– 2019 नागरिक उडयन क्षेत्र के लिए बेहद खास रहा।ताजा आंकडो के अनुसार देश में उड़ान' योजना के तहत अब तक लगभग 35 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी हैं ।इसका सीधा असर प्रमुख हवाई अड्डों पर पड़ा है, क्‍योंकि छोटे हवाई अड्डों को विभिन्‍न बड़े शहरों से कनेक्‍ट कर दिया गया है। इसकी बदौलत हवाई सफर में लगने वाला समय काफी घट गया है और इसके साथ ही पर्यटन, चिकित्‍सा व धार्मिक यात्राएं करने वाले लोग काफी लाभान्वित हुये हैं। वर्ष 2019 के दौरान 335 मार्गों के ठेके दिये गये, जो 33 हवाई अड्डों को कवर करते हैं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 12596998
आखरी अपडेट: 6th Dec 2024