प्रतिक्रिया | Wednesday, September 18, 2024

04/01/24 | 10:25 am

Weather Update : शीतलहर की चपेट में समूचा उत्तर भारत,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ठंड स्थिति बनी रहेगी। इस अवधि के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में इसी अवधि के दौरान तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं दिल्लीवासियों को कड़ी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है,दिल्ली का तापमान गिरकर 7.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 

मौसम विभाग ने केरल व तमिलनाडु में जताई बारिश की आशंका 

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा, मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में उत्तरी केरल तट, दक्षिण तमिलनाडु और लक्षद्वीप में बारिश होने की संभावना जताई है। 

यूपी-बिहार में छाया घना कोहरा 

उत्तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में आज घना कोहरा छाया रहा। वहीं, त्रिपुरा और जम्मू में भी कोहरा छाने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। 

इन शहरों में विजिबिलिटी घटी

मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह उत्तर प्रदेश के कई जिलों घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता (विजबिलिटी) मीटर में, बरेली-25, लखनऊ-25, बहराईच-25, प्रयागराज-50, वाराणसी-50, गोरखपुर-200, सुल्तानपुर- 200; दर्ज की गई वहीं हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली, चंडीगढ़ में विजिबिलिटी घटकर -25 मीटर तक पहुंच गई। 

कोहरे के चलते देरी से चल रही कई ट्रेनें लेट 

घने कोहरे के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

मौसम विभाग ने ठंड से बचाव के लिए जारी किया निर्देश

मौसम विभाग ने ठंड से बचने के लिए भारी कपड़े के बजाय गर्म ऊनी कपड़े पहननें,अपने सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को पर्याप्त रूप से ढकने की सलाह दी।  मौसम विभाग ने शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं और पर्याप्त तरल पदार्थ, खासकर गर्म तरल पेय का इस्तेमाल करें। यदि शरीर गीला हो तो शरीर को ठंड से बचाने के लिए तुरंत कपड़े बदलें। जहरीले धुएं से बचने के लिए हीटर का उपयोग करते समय वेंटिलेशन ध्यान रखें। विद्युत और गैस हीटिंग उपकरणों का उपयोग करते समय सुरक्षा उपाय करें। कमजोर एवं बुजुर्गों का ठंड से बचाकर रखें अपने पशुओं को भी ठंड के मौसम से बचाने उचित प्रबंध करें।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8240385
आखरी अपडेट: 18th Sep 2024