समूचे उत्तर भारत में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड की महसूस की जा रही है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मंगलवार को दिल्ली में घने कोहरे और हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 6-9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं बढ़ती ठंड के बीच यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने जिले में 6 जनवरी तक कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 दिनों तक घने कोहरे छाये रहने की आशंका है।
कोहरे के चलते 26 ट्रेनें लेट
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, घने कोहरे के कारण दिल्ली में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भारतीय रेलवे ने इसको लेकर अपडेट जारी किया है। भारतीय रेलवे ने कहा कि मंगलवार, 2 जनवरी, 2024 की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के कारण कम से कम 26 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, 'कोहरे के कारण दिल्ली में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत के अन्य हिस्सों जैसे पंजाब और हरियाणा में 5 जनवरी तक भीषण ठंड बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 5 जनवरी तक पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घने कोहरे बने रहने की संभावना है। वहीं, 3 और 4 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है।
घने कोहरे के चलते दृश्यता में भारी गिरावट
मंगलवार देर शाम आईएमडी ने बताया कि घने कोहरे के कारण कई इलाकों में दृश्यता काफी कम हो गई है। उत्तर प्रदेश के बरेली में सबसे कम दृश्यता 25 मीटर आंकी गई, जिसे 'बहुत घने' कोहरे की श्रेणी में रखा गया,कोहरे के चलते यात्रियों को कई चुनौतियों का सामना पड़ा। बता दें कि आईएमडी ने दृश्यता की सीमाओं कई भागों में वर्गीकृत किया है, जिसमें 0-50 मीटर पर 'बहुत घना' कोहरा, 51-200 मीटर पर 'घना' कोहरा, 201-500 मीटर पर 'मध्यम' कोहरा और 501-1,000 मीटर पर 'उथला' कोहरा होता है।