प्रतिक्रिया | Saturday, October 05, 2024

06/01/24 | 11:55 am

Weather update : समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे के चलते हवाई उड़ानों सहित कई ट्रेनें हुईं लेट 

समूचे उत्तर भारत में इस समय शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड जारी है। घने कोहरे के चलते लोगों के आवागमन भी प्रभावित हो रहें हैं। शनिवार की सुबह देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। इसके साथ ही घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजबिलटी) भी प्रभावित रही। आज सुबह साढ़े पांच बजे पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार,राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई।

कई ट्रेनों और हवाई उड़ानों में देरी 

ठंड और कोहरे के कारण दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई उड़ानों में देरी हुई। स्पाइसजेट एयरलाइन ने खराब दृश्यता विजबिलटी के कारण अमृतसर,जम्मू, वाराणसी, गोरखपुर, पटना, जयपुर, शिरडी और दरभंगा सहित हवाई अड्डों पर संभावित देरी की सूचना जारी की गई।

ठंड के बावजूद गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिखा उत्साह 

इसी बीच राजधानी नई दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बावजूद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ पर रिहर्सल जारी रहा। शीतलहर और कोहरे ने दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेन सेवाओं को भी प्रभावित किया है, जिससे कई अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। 

उत्तर रेलवे ने बताया राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें 2 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों में पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, आज़मगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी शामिल हैं। 

https://x.com/airnewsalerts/status/1743493823316246774?s=20

अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय छाया रहेगा कोहरा

भारतीय मौसम ने अगले कुछ दिनों में कई क्षेत्रों में घने कोहरे छाये रहने की भविष्यवाणी की है। इनमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा शामिल हैं।

आईएमडी के मुताबिक हरियाणा राजस्थान के कुछ स्थानों और पंजाब के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। बता दें  राजस्थान में सिरोही जिले के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित रही। तमिलनाडु में नीलगिरी जिले के ऊटी, कोटागिरी और कुन्नूर इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। 

कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 5 से 8 जनवरी के बीच, तमिलनाडु में गरज और बिजली के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, केरल 5 से 7 जनवरी तक,5 जनवरी को लक्षद्वीप और 7 जनवरी को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में इसके अलावा, 5 जनवरी को केरल और 7 को तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना संभावना व्यक्त की है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिनों में उत्तर भारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9069528
आखरी अपडेट: 5th Oct 2024