प्रतिक्रिया | Friday, July 18, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

17/11/23 | 1:47 pm

printer

World Cup Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए खास तैयारी, वायु सेना की सूर्यकिरण का फाइनल से पहले आयोजन स्थल पर फ्लाईपास्ट 

क्रिकेट के इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया 2023 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी और अपनी यात्रा उसी तरह समाप्त करेंगी जैसे उन्होंने शुरू की थी – एक-दूसरे के खिलाफ। रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। इसे लेकर खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है। 

दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मुकाबला
इस बार का फाइनल 2003 के फाइनल की पुनरावृत्ति होगी, जिसमें भारत अपने तीसरे विश्व कप खिताब की तलाश में है और ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक वनडे विश्व कप के अपने रिकॉर्ड को छह तक ले जाना चाहता है। स्टेडियम में 130, 000 से अधिक प्रशंसक और दुनिया भर से लाखों लोग इसे देख रहे होंगे। मुकाबला दोपहर 2 बजे IST (8.30 बजे GMT) शुरू होगा। 

वायु सेना की सूर्यकिरण का आयोजन स्थल पर फ्लाईपास्ट 

वैसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए खास तैयारी कई गई है। भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम 19 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले अहमदाबाद के क्रिकेट विश्व कप फाइनल के आयोजन स्थल पर फ्लाईपास्ट करेगी।

 

फाइनल से जुड़े रोचक तथ्य

–यह 8वीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच खेलेगा। अब तक खेले गए सात में से उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा पांच जीते हैं। जबकि 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच हार गए।

–यह चौथी बार है जब भारत ने 50 ओवर के विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। अब तक खेले गए तीन मैचों में से भारत ने दो जीते, 1983 में वेस्टइंडीज और 2011 में श्रीलंका को हराया, लेकिन 2003 में ऑस्ट्रेलिया से हार गया।

— 20 साल पहले 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल मैच में पहली बार भिड़े थे।

–2003 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360 रन लगाए और 125 रनों से मैच जीत लिया। 

–19 नवंबर को 20 साल बाद 50 ओवर के विश्व कप के फाइनल मैच के लिए एक बार फिर आमने-सामने होंगे।

आगंतुकों: 33377095
आखरी अपडेट: 18th Jul 2025