Feedback | Sunday, July 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

28/03/24 | 3:04 pm | C-vigil app | ECI

printer

निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग का सी-विजिल ऐप उपयोग करने की सलाह

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने सी-विजिल मोबाइल ऐप का उपयोग करने की सलाह दी है। इस मोबाइल ऐप के जरिए आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत दर्ज की जा सकेगी। इसमें नाम और मोबाइल नंबर भी देने की आवश्यकता नहीं होगी। जागरूक नागरिक निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में अपना सहयोग दे सकते हैं। इसके लिए आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं। कंट्रोल रूम से सी-विजिल ऐप की लगातार निगरानी की जा रही है।

सी-विजिल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने लोगों के लिए सी-विजिल मोबाइल ऐप विकसित किया है। इस ऐप के माध्यम से नागरिक विभिन्न तरीके से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सी-विजिल मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

शिकायतकर्ताओं के नाम नहीं होंगे उजागर

सी-विजिल मोबाइल ऐप में आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी फोटोग्राफ, वीडियो या ऑडियो अपलोड कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता को शिकायत करने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर देने की कोई बाध्यता नहीं है लेकिन अगर शिकायतकर्ता अपने नाम या मोबाइल नंबर से शिकायत करता है तो अपनी शिकायत की स्थिति में हुई कार्रवाई को अपने मोबाइल पर देख सकता है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर सी-विजिल ऐप में धनराशि वितरण, गिफ्ट, कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषण करने सम्बन्धी परिवाद दर्ज किए जाते हैं।

Visitors: 32139302
Last Updated: 6th Jul 2025