Feedback | Wednesday, November 06, 2024

09/08/23 | 4:13 pm

यूपी की सड़कों पर रोडवेज बसों में महिला चालक भरेंगी फर्राटा

महिला को सशक्त बनाने के लिए और बराबरी का दर्जा देने के लिए हर क्षेत्र के दरवाजे खोल दिए गए हैं। जहां वह अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत से जगह पक्की कर रही है। कुछ इसी तरह अब यूपी सरकार कई योजनाओं के जरिये महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में रोडवेज बसों को चलाने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहला बैच प्रशिक्षित हो चुका है और जल्द ही सहायक चालक के रुप में महिला चालक सड़कों पर फर्राटा भरेंगी।

रोडवेज बसें चलाएंगी महिलाएं
दरअसल, कानपुर के रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यहां पर पहला बैच पूरी तरह से प्रशिक्षित हो चुका है। इस बैच में 17 महिलाएं हैं। यह प्रशिक्षित महिलाएं अभी पुरुष चालकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सड़कों पर रोडवेज बसें चलाएंगी। इसके बाद जब अनुभव हो जाएगा तो खुद बसों को लेकर फर्राटा भरेंगी।

चालक के रूप में कैरियर बनाने को लेकर उत्साहित
प्रशिक्षित महिला चालक शालू पांडेय, सौम्या और उपासना त्रिपाठी का कहना है कि कानपुर रोडवेज ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र पर पहली बार महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। चालक के रुप में बेटियां कैरियर बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। चालक के तौर पर बस जैसा भारी वाहन चलाने में वो गर्व महसूस कर रही है। उनका मानना है कि जब आज के दौर में बेटियां कार, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज चला सकती है तो फिर बस क्यों नहीं।

पहले सहायक चालक के रुप में कार्य करेंगी
प्रशिक्षण केन्द्र के प्रिंसिपल एसपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार महिलाओं को बस चालक के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह अनोखी पहल महिलाओं को आकर्षित कर रही है। पहला बैच 17 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षित हो चुका है, जिन्हे रोडवेज से संबंद्ध कर दिया गया है। प्रशिक्षित अभ्यर्थी पहले सहायक चालक के रुप में कार्य करेंगी फिर कुछ माह बाद पूर्ण चालक के रुप में उनको जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

Copyright © 2024 DD News. All rights reserved
Visitors: 10695807
Last Updated: 6th Nov 2024