प्रतिक्रिया | Friday, December 13, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

13/12/23 | 3:05 pm

printer

अटल पेंशन योजना से जुड़े 6 करोड़ लोग,60 साल की उम्र के बाद प्रतिमाह 5,000 रुपये तक का पेंशन

केन्द्र सरकार के सामाजिक सुरक्षा के प्रमुख कार्यक्रम अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत लोगों की संख्या 6 करोड़ को पार कर गई है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी कि चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक इस योजना से 79 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।

सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है इस योजना का उद्देश्य

बता दें कि अटल पेंशन योजना को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 9 मई, 2015 में लॉन्च किया गया था। इस योजना का मकसद देश के नागरिकों को खासकर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 60 साल की उम्र के बाद सुरक्षा आय प्रदान करना है। इस योजना के तहत सभी खाता धारकों को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उनके योगदान के आधार पर 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है। अटल पेंशन योजना का संचालन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) करती है। 

रोजाना 7 रुपये की बचत दिला सकती है हर महीने 5000 रुपये का पेंशन 

अगर कोई व्यक्ति 18 साल का है और उसे 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये की पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे, यानी उसे रोजाना महज 7 रुपये बचाने होंगे। महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे। इस दौरान  यदि अटल खाता धारक  की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा और ग्राहक और पति या पत्नी दोनों की मृत्यु पर,ग्राहक की 60 वर्ष की आयु तक जमा की गई पेंशन राशि खाता धारक द्वारा नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाएगी। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने हाल ही में योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कई पहल की है,जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और 21 क्षेत्रीय भाषाओं में अटल पेंशन योजना के बारे में लोगो को जानकारी दी जा रही है।

अटल पेंशन योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

अटल पेंशन योजना का लाभ सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से प्रदान कर सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर और इसे अपने बैंक में जमा करें। आवेदन स्वीकार होने के बाद आप इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आगंतुकों: 12969467
आखरी अपडेट: 13th Dec 2024