प्रतिक्रिया | Friday, December 13, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

01/01/24 | 5:53 pm

printer

एटीएफ के रेट हुए कम, सस्ती हो सकती है हवाई यात्रा

नए साल की शुरुआत के साथ सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार को विमान टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार फीसदी की कटौती की है। यह लगातार तीसरा महीना है, जब एटीएफ के दाम कम हुए हैं। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की जारी अधिसूचना के मुताबिक एटीएफ के दाम में 4,162.5 रुपये यानी 3.9 फीसदी की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। एटीएफ की कीमत में लगातार तीसरी बार कटौती की गई है।

इससे पहले दिसंबर, 2023 में एटीएफ की कीमत में 5,189.25 यानी 4.6 फीसदी की कटौती की गई थी जबकि नवंबर में एटीएफ के दाम में लगभग छह फीसदी (6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी। दरअसल, किसी एयरलाइंस की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा करीब 40 फीसदी बैठता है। ऐसे में विमान ईंधन के दाम में कटौती होने से वित्तीय रूप से दबाव झेल रही विमानन कंपनियों को राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं।

आगंतुकों: 12969263
आखरी अपडेट: 13th Dec 2024