सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 99.75 रुपये की कटौती की है। नई दरें आज 1 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं। बताना चाहेंगे तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
19 Kg. के कमर्शियल सिलेंडर का ये होगा दाम
इंडियन ऑयल के वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1680 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1780 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में यह 1802.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1895.50 रुपये में मिल रहा था। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह 1640.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1733.50 रुपये थी। चेन्नई में इसकी कीमत घटकर 1852.50 रुपये (92.50 रुपये की कटौती) के साथ हो गई है। पहले यह 1945 रुपये में मिल रहा था।
कोलकाता, मुंबई में 93 रुपये तक की हुई कटौती
गौरतलब है कि कोलकाता और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 93 रुपये तक की कटौती हुई है। इससे पहले चार जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में सात रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी।
गैस सिलेंडर के दामों में हो रहा काफी उतार-चढ़ाव
पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों में देखने को मिला। इसी साल, मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ोतरी की थी। हालांकि, मई में इनकी कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की गई थी।
वहीं जुलाई में तेल कंपनियों की तरफ से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सात रुपये की वृद्धि की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो था।
होटल, रेस्तरां के खाने के दाम पर पड़ता है इसका असर
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक कार्यों के लिए होता है। अत: इन गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव का असर होटल, रेस्तरां के खाने के दाम पर पड़ता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि होटल और रेस्तरां में मिलने वाला खाना कुछ सस्ता हो।