प्रतिक्रिया | Saturday, October 05, 2024

05/03/24 | 4:39 pm

चार दिन की मजबूती के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद

लगातार 4 कारोबारी दिन तक बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। दिन के कारोबार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर कुछ देर के लिए शेयर बाजार को हरे निशान में भी पहुंचाया लेकिन शेयर बाजार में ज्यादातर समय बिकवाली का ही दबाव बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.22 प्रतिशत टूट कर बंद हुए।

एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में बिकवाली

आज के कारोबार में सबसे अधिक बिकवाली एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में होती रही। इसके साथ ही मेटल इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुआ। पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, पीएसयू बैंक, ऑटोमोबाइल, एनर्जी, फार्मास्युटिकल्स और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में आज दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी 0.63 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।

निवेशकों को करीब 58 हजार करोड़ का नुकसान

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 393.17 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 393.75 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 58 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

निफ्टी में शामिल 19 शेयर हरे और 31 लाल निशान में बंद

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,266 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,575 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 92 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,202 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 691 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,511 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9069434
आखरी अपडेट: 5th Oct 2024