प्रतिक्रिया | Saturday, February 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

08/01/24 | 10:36 pm

printer

जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में चार और एनसीसी इकाइयां स्थापित करने को रक्षा मंत्री की मंजूरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में चार और एनसीसी इकाइयां स्थापित करने की मंजूरी दी है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में चार और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाइयां बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अनुमोदन में उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) और कारगिल (लद्दाख) में एक-एक मिश्रित (लड़के और लड़कियां) सेना बटालियन और उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में एक एयर स्क्वाड्रन शामिल है।

इस मंजूरी के बाद जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में मौजूदा 27,870 कैडेटों की संख्या में 12,860 कैडेटों का इजाफा हो जाएगा। इस तरह इसमें 46.1 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। वर्तमान में, निदेशालय के पास दो ग्रुप हेडक्वार्टर हैं, जिनमें कुल 10 एनसीसी इकाइयां हैं, जो सभी तीन भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करती हैं। इस विस्तार से क्षेत्र के युवाओं का मनोबल बढ़ेगा, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।

आगंतुकों: 17701823
आखरी अपडेट: 14th Feb 2025