प्रतिक्रिया | Monday, April 28, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

16/11/23 | 9:21 am

printer

नई दिल्ली से बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, 19 यात्री घायल 

नई दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने की वजह से 19 यात्री घायल हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 11 यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। क्षतिग्रस्त बोगी को अलग कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

रात 2 बजे एस-6 कोच में आग लगने की मिली सूचना

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सतपाल सिंह ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे इटावा रेलवे स्टेशन के करीब मैनपुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास नई दिल्ली से बिहार के सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12554) के एस-6 कोच में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई थी। 

आग लगने की वजह 

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के बाद घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। गंभीर रूप से घायल ग्यारह यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, घटना की जांच रेल प्रशासन के द्वारा किए जाने के बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

क्षतिग्रस्त बोगी ट्रेन से अलग कर ट्रेन को गंतव्य के लिए किया रवाना

स्टेशन अधीक्षक पूरनमल मीणा ने बताया कि घायल यात्रियों में आठ यात्री झुलसने और ग्यारह यात्री धुएं से दम घुटने के कारण बीमार हुए हैं। आग लगने से क्षतिग्रस्त बोगी को ट्रेन से अलग कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

आगंतुकों: 24772317
आखरी अपडेट: 28th Apr 2025