प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

01/01/24 | 11:50 am

नए साल की पहली सुबह हमास ने इजराइल पर बरसाए बम

गाजा पट्टी पर छिड़े इजराइल-हमास संघर्ष  पर विराम के कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे। इस बीच, सोमवार सुबह फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के आतंकवादियों ने इजराइल पर करीब 20 रॉकेट दागे। इस हवाई आक्रमण में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हमास ने ली हमले की जिम्मेदारी 

समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। हमास ने टेलीग्राम पोस्ट में कहा है कि उसकी अल-कसम ब्रिगेड जायोनी नरसंहार के जवाब में तेल अवीव शहर और उसके बाहरी इलाके में 'एम90' रॉकेटों से बमबारी कर रही है।

संघर्ष की शुरुआत पिछले साल सात अक्टूबर  को हुई थी 
 
इस संघर्ष की शुरुआत पिछले साल सात अक्टूबर को हुई थी। हमास के सैकड़ों आतंकवादियों ने इजराइल में घुसकर नरसंहार करने के बाद 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इस दौरान लगभग 1200 इजराइली मारे गए थे। इसके प्रतिशोध में इजराइल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमले शुरू किए। 

अब तक लगभग 21,822 फिलिस्तीनी मारे गए 

आज संघर्ष  का 87वां दिन है। इस संघर्ष में अब तक लगभग 21,822 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इनमें हमास के खूंखार कमांडर भी शामिल हैं। हमास के खिलाफ इजराइल की जमीनी और हवाई कार्रवाई जारी है।
 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5527207
आखरी अपडेट: 26th Jul 2024