प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार चौथी बार जीत के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा कि हम बांग्लादेश के साथ अपनी सतत एवं जन-केंद्रित साझेदारी को और भी अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार पीएम मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनाव में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनाव में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मैं बांग्लादेश के लोगों को भी चुनाव के सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी सतत एवं जन-केंद्रित साझेदारी को और भी अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
https://x.com/narendramodi/status/1744345214721126487?s=20
वहीं दूसरी तरफ भारी बहुमत से चुनाव जीतने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि भारत बांग्लादेश का एक 'महान मित्र' है और हमारे बीच अद्भुत संबंध हैं। उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया है। हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं।