प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

20/03/24 | 4:35 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुतिन से की फोन पर बात, फिर से रूस के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। पीएम ने उन्हें रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी और रूस के मैत्रीपूर्ण लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

बातचीत के दौरान दोनों नेता आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमत हुए। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करते हुए, पीएम ने आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत की निरंतर स्थिति को दोहराया। दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति प्रकट की।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5534114
आखरी अपडेट: 27th Jul 2024