प्रतिक्रिया | Wednesday, April 30, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

11/01/24 | 5:24 pm

printer

प्रधानमंत्री ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर चढ़ाई जाने वाली चादर पेश की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की जाने वाली चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा।

पीएम ने खुद एक्स पोस्ट कर इसकी जानकारी दी, अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। हमारी बातचीत के दौरान, मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर रखा जाएगा।”

प्रधानमंत्री हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर उर्स के मौके पर चादर भेंट करते हैं, हर साल की तरह इस साल भी उनकी भेंट की गई चादर को दरगाह पर चढ़ाया जाएगा। पीएम पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार अजमेर शरीफ दरगाह को चादर भेंट की है।

अजमेर में स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती जिन्हें गरीब नवाज के नाम से लोग पुकारते हैं। इस साल उनका  812वां उर्स 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। उर्स मूल रूप से अरबी भाषा का शब्द है। सीधे शब्दों में कहें, तो किसी सूफी संत की पुण्यतिथि पर जब कोई मेला आयोजित किया जाता है उसे उर्स कहते हैं।
 

आगंतुकों: 24959809
आखरी अपडेट: 30th Apr 2025