प्रतिक्रिया | Thursday, May 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

05/03/24 | 12:01 pm

printer

भगवान बुद्ध के आदर्श भारत और थाईलैंड के बीच एक आध्यात्मिक पुल: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भगवान बुद्ध के आदर्शों की सराहना की।  थाईलैंड के बैंकॉक में लाखों भक्तों ने 23 फरवरी से 3 मार्च, 2024 तक भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों अरहंत सारिपुत्त और अरहंत महा मोग्गलाना के पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना की। 

पीएम मोदी ने भक्तों से चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आग्रह किया, जहां आने वाले दिनों में अवशेष प्रतिष्‍‍ठापित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने थाईलैंड में भारतीय दूतावास के 'एक्स' पोस्ट पर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भगवान बुद्ध के आदर्श भारत और थाईलैंड के बीच एक आध्यात्मिक पुल के रूप में काम करते हैं, जो घनिष्‍ठ संबंधों को प्रोत्‍साहन देते हैं। मुझे प्रसन्‍नता है कि भक्तों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव हुआ है। मैं भक्तों से चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आग्रह करता हूं, जहां आने वाले दिनों में अवशेष प्रतिष्ठापित किए जाएंगे।”

https://x.com/narendramodi/status/1764862646237770071?s=20

उल्लेखनीय है कि थाईलैंड के बैंकॉक में 22 फरवरी से 3 मार्च तक भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को एक प्रदर्शनी के तहत प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान दस लाख थाई श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन किए।

आगंतुकों: 25058971
आखरी अपडेट: 1st May 2025