विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों में निवेश का सिलसिला जारी है। जी हां, देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद को लेकर आशान्वित एफपीआई ने जनवरी के पहले सप्ताह में शेयर बाजारों में करीब 4,800 करोड़ रुपये डाले हैं।
FPI बढ़ाएंगे अपनी खरीदारी
डिपॉजिट्री के आंकड़ों की मानें तो समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 4,000 करोड़ रुपये लगाए हैं। इस संबंध में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजय कुमार का मानना है कि 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में लंबे समय तक गिरावट की उम्मीद है, जिससे FPI अपनी खरीदारी बढ़ाएंगे। खासकर आम चुनावों से पहले नए साल के शुरुआती महीनों में उनका निवेश बढ़ेगा।
2024 में FPI का प्रभाव अच्छा रहने की उम्मीद
उन्होंने कहा, इसके अलावा 2024 में ऋण बाजार में भी FPI का प्रभाव अच्छा रहने की उम्मीद है। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने पांच जनवरी तक भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
इससे पहले उन्होंने दिसंबर में शेयर में 66,134 करोड़ रुपये और नवंबर में 9,000 करोड़ रुपये डाले थे। कुल मिलाकर बीते साल यानी 2023 FPI ने भारतीय बाजारों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में और 68,663 करोड़ रुपये का ऋण या बॉन्ड बाजार में रहा।