भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने तीन दिन के विचार-विमर्श के बाद शुक्रवार को रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने के अपने फैसले की घोषणा की। इसका मतलब आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी ग्रोथ सात फीसदी रहने का अनुमान
आरबीआई ने मुख्य नीतिगत रेपो रेट को लगातार पांचवीं बार 6.50 फीसदी पर बरकरार रखते हुए चालू वित्त वर्ष 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ सात फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी जानकारी
इस संबंध में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज शुक्रवार को छह दिसंबर से चल रही तीन दिवसीय एमपीसी की समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि घरेलू मांग के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी है। चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ सात फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।
यह तीसरी तिमाही में 6.5 फीसदी और चौथी तिमाही में 6 फीसदी रहेगी। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.7 फीसदी, दूसरी तिमाही के लिए 6.5 फीसदी और तीसरी तिमाही के लिए 6.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।
पांचवीं बार नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट को रखा बरकरार
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने लगातार पांचवीं बार नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर जस का तस रखा है। आखिरी बार फरवरी 2023 में आरबीआई ने रेपो रेट को बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया था, तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। रेपो रेट वह ब्याज दर होती है जिस पर आरबीआई दूसरे बैंकों को कर्ज देता है।
वहीं आरबीआई के फैसले के बाद आज शुक्रवार को शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई। प्रमुख सूचकांकों के प्रदर्शन में देखा गया। सिर्फ एक दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर नए शिखर पर पहुंच गया । आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी।
बाजार खुलने के बाद बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए शेयर बाजार लगातार तेज होता गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहे। निफ्टी ने आज पहली बार 21 हजार अंक के स्तर को पार किया। हालांकि बाद में मामूली बिकवाली की वजह से इसके स्तर में थोड़ी गिरावट भी आई। पहले 60 मिनट का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
बीएसई के सेंसेक्स ने ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 144.69 अंक की बढ़त के साथ 69,666.38 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 308.81 अंक की तेजी के साथ 69,830.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी आज 32.95 अंक की मजबूती के साथ 20,934.10 के स्तर पर खुला। लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 87.45 अंक की बढ़त के साथ 20,988.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।