प्रतिक्रिया | Saturday, November 02, 2024

07/01/24 | 6:59 pm

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए दो दिवसीय ब्रिटेन की यात्रा पर कल होंगे रवाना  

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल यानी 8 जनवरी को ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे जहां वे अपने समकक्ष रक्षा राज्य सचिव ग्रांट शाप्स के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। रक्षामंत्री के साथ रक्षा मंत्रालय का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी साथ जाएगा जिसमें डीआरडीओ, सेवा मुख्यालय,रक्षा विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात कर सकते हैं रक्षामंत्री  

रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों मंत्रियों के बीच रक्षा,सुरक्षा और औद्योगिक सहयोग के व्यापक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। राजनाथ सिंह के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करने और विदेश राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव डेविड कैमरन के साथ बैठक करने की भी उम्मीद है।

रक्षामंत्री ब्रिटेन के रक्षा और उद्योग जगत के दिग्गजों से करेंगे मुलाकात 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूके रक्षा उद्योग के सीईओ और उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकत कर बातचीत करेंगे इसके साथ वे वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे। इससे पहले नवंबर में राजनाथ सिंह ने अपने ब्रिटिश समकक्ष ग्रांट शाप्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर करीबी रक्षा संबंधों के साथ-साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने टेलीफोन पर ही कई रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इंडो-पैसिफिक पर विशेष जोर दिया गया। दोनों नेताओं ने घनिष्ठ रक्षा संबंध विकसित करने के तरीकों और साधनों की खोज की। ग्रांट शाप्स ने राजनाथ सिंह को निकट भविष्य में यूके आने का भी निमंत्रण दिया था 

बेन वालेस के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद अगस्त में शाप्स को यूनाइटेड किंगडम का नया रक्षा सचिव नियुक्त किया गया था। गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए के लिए 2022 में 12वें दौर की बातचीत शुरू हुई जबकि 2023 में 18- 15 दिसम्बर तक 13 वें चक्र की वार्ता समपन्न हुई। वहीं 14वें दौर की वार्ता इसी माह यानी जनवरी में ही शुरू होने वाली है। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी को 2021 में भारत-यूके रोडमैप 2030 के साथ लॉन्च किया गया था। रोडमैप एक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता है जो दोनों देशों के लिए समान रूप से लाभकारी है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10529774
आखरी अपडेट: 2nd Nov 2024