प्रतिक्रिया | Tuesday, May 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एनएचआरसी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में एससी छात्र पर हमले का स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में अनुसूचित जाति के कक्षा-11 के छात्र पर उसके इलाके के उच्च जाति के कुछ लड़कों के हमले संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है।

एनएचआरसी ने मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया है।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अनुसार, पीड़ित छात्र परीक्षा देने के लिए बस से जा रहा था उसी दौरान यह घटना घटी। अपराधियों ने उसे बस से बाहर खींचकर दरांती से हमला किया जिसमें छात्र के बाएं हाथ की उंगलियां कट गईं। बीच-बचाव की कोशिश में पीड़ित के पिता पर भी हमला किया गया।

12 मार्च, 2025 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र पर हमले के बाद हमलावर भाग गए। छात्र को तुरंत इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात घंटे की लंबी सर्जरी के बाद डॉक्टरों की टीम उसकी उंगलियां फिर से जोड़ने में कामयाब रही।

आयोग ने कहा कि समाचार रिपोर्ट यदि सत्य है तो पीड़ित छात्र के मानवाधिकारों का यह गंभीर उल्लंघन है। इसी अनुसार उसने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और थूथुकुडी जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आगंतुकों: 25586342
आखरी अपडेट: 6th May 2025