प्रतिक्रिया | Saturday, May 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

14/11/23 | 4:33 pm

printer

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 8वीं बार खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड?

By: Puneet Sharma

भारत ने 2023 विश्व कप में अपना दबदबा बनाया हुआ है, टीम ने ग्रुप-स्टेज के अपने सभी नौ मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में एकमात्र अपराजित टीम है। विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेन इन ब्लू का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह 8वीं बार होगा, जब भारतीय टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में खेलेगी। अभी तक खेले गए 7 सेमीफाइनल मैचों में भारत ने 3 बार जीत दर्ज की है और 4 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।

जानते हैं अभी तक खेले गए विश्वकप सेमीफाइनल मैचों में कैसा रहा है भारत का सफर:

1983 भारत बनाम इंग्लैंड

22 जून 1983 को भारतीय टीम सेमीफाइनल खेल रही थी। सामने थी इंग्लैंड की टीम। भारत ने इस मैच को जीतकर पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में भारत की ओर से कप्तान कपिल देव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

1987 भारत बनाम इंग्लैंड

साल 1987 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ। इस बार भारत मेजबान था, इंग्लैंड की टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए, इसके जवाब में टीम इंडिया 219 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस तरह से इंग्लैंड ने 1983 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का बदला भारत से लिया।

1996 भारत बनाम श्रीलंका

वर्ल्ड कप 1996 का सेमीफाइनल मैच 13 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में भारतीय फैंस के बवाल के चलते श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया गया था। मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी कर रही भारतीय टीम 34.1 ओवर ही खेल पाई थी कि मैच को बवाल के चलते रोकना पड़ गया था। मैच रुकने और भारतीय फैंस का बलाव को देखने के बाद रेफरी क्लाइव लॉयड ने इस मैच में श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया था।

2003 भारत बनाम केन्या

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप 2003 में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला केन्या से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए और बाद में केन्या को 179 पर ढेर कर दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हरा दिया और टीम इंडिया का दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया।

2011 भारत बनाम पाकिस्तान

यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था। मोहाली में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के 85 रन की बदौलत 260 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रन ही बना सकी और भारत ने मैच जीत लिया।

2015 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं। सिडनी में खेले गए इस मैच में कंगारुओं ने पहले खेलते हुए 328 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 233 रन पर सिमट गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 95 रन से जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली। उस पूरे टूर्नामेंट में भारत को हराने वाली इकलौती टीम ऑस्ट्रेलिया ही थी।

2019 भारत बनाम न्यूजीलैंड

9 जुलाई 2019 को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 239 रन बनाए थे, टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी थी कि बारिश हो गई। ऐसे में मैच को अगले दिन (रिजर्व डे) में पूरा किया गया। इस दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 240 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

भारतीय टीम को 2019 का विश्व कप याद होगा, जब सेमीफाइनल में कीवी टीम ने भारत को शिकस्त देकर करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ा था, वह मैच पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का भी आखिरी वनडे मैच साबित हुआ। भारत बुधवार को होने वाले मुकाबले को जीतकर 2019 में मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

आगंतुकों: 25245297
आखरी अपडेट: 3rd May 2025