प्रतिक्रिया | Wednesday, December 11, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

30/11/23 | 2:59 pm

printer

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक 

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक होने जा रही है। इस उपलक्ष में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे संसद पुस्तकालय भवन, नई दिल्ली में होगी।

संसदीय कार्य मंत्रालय ने बयान किया जारी

संसदीय कार्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में एक बयान व प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को शुरू होगा और सरकारी कामकाज की अनिवार्यताओं के अधीन, सत्र 22 दिसंबर को समाप्त हो सकता है। 19 दिनों की अवधि में कुल 15 बैठकें होंगी।

सर्वदलीय बैठक बुलाने का यह रहा है चलन

गौरतलब है कि सामान्य तौर पर सर्वदलीय बैठक, संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही बुलाने का चलन रहा है लेकिन इस बार तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के कारण इस बार बैठक दो दिसंबर को बुलाई गई है।

आगंतुकों: 12865045
आखरी अपडेट: 11th Dec 2024