प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

28/12/23 | 3:33 pm

संसद सुरक्षा चूक मामला: पुलिस ने कोर्ट से मांगी आरोपितों के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति, 2 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

संसद सुरक्षा चूक के मामले के सभी छह आरोपी गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किये गए। पेशी के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति मांगी। कोर्ट दिल्ली पुलिस की इस अर्जी पर 2 जनवरी को सुनवाई करेगा।

इस मामले में आरोपितों सागर शर्मा, नीलम आजाद, महेश कुमावत, ललित झा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को पेश किया गया। फिलहाल ये सभी आरोपी 5 जनवरी तक की पुलिस हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस ने इन सभी के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप लगाए गए हैं।

दरअसल, 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी से दो युवक लोकसभा में कूदे थे। कुछ ही देर में एक युवक ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा। इस घटना के बाद सदन में अफरा-तफरी मच गई। हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की। कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5535406
आखरी अपडेट: 27th Jul 2024