प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

02/01/24 | 3:27 pm

सरलीकृत प्रमाणीकरण योजना के तहत 37 और उत्पाद, कारोबार होगा अब और भी आसान  

दूरसंचार विभाग की तकनीकी शाखा दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) द्वारा  37 और उत्पादों को सरलीकृत प्रमाणन योजना यानी 'सिम्पलीफाइड सर्टिफिकेशन स्कीम' (एससीएस) के तहत लाया गया है। इससे प्रमाणीकरण के लिए लगने वाला समय घट जाएगा। 

कारोबार आसान बनाने में मिलेगा प्रोत्साहन

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए जहां पहले समय आठ सप्ताह हुआ करता था अब वह घटकर दो सप्ताह हो जाएगा। इससे कारोबार को आसान बनाने में प्रोत्साहन भी मिलेगा। इसके लिए 01 जनवरी 2024 से 37 और उत्पादों को सरलीकृत प्रमाणन योजना (एससीएस) के तहत लाया गया है।

SCS के तहत 49 उत्पाद 

इन उत्पादों में मीडिया गेटवे, आईपी सुरक्षा उपकरण, आईपी टर्मिनल, ऑप्टिकल फाइबर या केबल, ट्रांसमिशन टर्मिनल उपकरण आदि शामिल हैं। एससीएस के तहत अब कुल उत्पाद 12 से बढ़कर 49 हो गए हैं।

लिया जाएगा केवल प्रशासनिक शुल्क 

इसके अलावा, 01 जनवरी 2024 से जीसीएस और एससीएस श्रेणी के निरपेक्ष एमटीसीटी-ई के तहत प्रस्तुत आवेदनों के आधार पर आवश्यक जरूरत (ईआर) के लिए टीईसी द्वारा केवल प्रशासनिक शुल्क लिया जाएगा। 

मूल्यांकन शुल्क पूरी तरह माफ

मूल्यांकन शुल्क को पूरी तरह माफ कर दिया गया है। यह मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) या आवेदकों के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि इससे आवेदन शुल्क में 80 प्रतिशत से अधिक की कमी आएगी, जिससे अनुपालन भार और कम हो जाता है। वर्तमान में 60 दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद हैं, जिन्हें एमटीसीटीई शासन के तहत अधिसूचित किया गया है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5534490
आखरी अपडेट: 27th Jul 2024