केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने रविवार को विज्ञान भवन में हज 2024 की तैयारियों के तहत प्रशिक्षकों के 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान हज सुविधा ऐप लॉन्च किया। उन्होंने हज-2024 के लिए हज गाइड भी जारी की। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के 550 से अधिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन – एनडीए की सरकार के मंत्रालयों ने व्यवस्थित और सुविधाजनक हज यात्रा के लिए कई प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल 4 हजार से अधिक महिलाएं बिना मेहरम हज पर गईं और इस वर्ष बिना मेहरम हज के लिए 5 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है।
केंद्र सरकार हज यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कर रही है हरसंभव प्रयास
इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र सरकार हज यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हज सुविधा मोबाइल ऐप से अधिकारियों से संपर्क बनाए रखने में सुविधा होगी और निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों का पता भी लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लेडीज विदाउट मेहरम (LWM) श्रेणी के तहत तीर्थयात्रियों का बढ़ा हुआ उत्साह और भागीदारी हज को समावेशी और सुलभ बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हज सुविधा ऐप तीर्थयात्रियों द्वारा सुविधाओं तक बेहतर पहुंच और त्वरित शिकायत निवारण और आपातकालीन प्रतिक्रिया के साथ बेहतर प्रशासनिक समन्वय और नियंत्रण सुनिश्चित करेगा। केंद्रीय मंत्री ने ट्रेनिंग के महत्व पर जोर दिया और प्रशिक्षकों से प्रत्येक हज यात्री को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और आरामदायक तरीके से हज करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए कहा।
हज सुविधा ऐप तीर्थयात्रा के अनुभव में गेम चेंजर साबित होगी
वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने रविवार (3 मार्च) को जारी एक बयान में कहा कि ऐप हज सुविधा ऐप तीर्थयात्रा के अनुभव में गेम चेंजर साबित होगा। यह डिजिटल और मोबाइल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाते हुए यह आवश्यक जानकारी और महत्वपूर्ण सेवाओं तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा। बता दें कि यह ऐप तीर्थयात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान आने वाली आम समस्याओं का समाधान प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि यह विशेष रूप से जीवन में पहली बार हज करने वालों के लिए एक वरदान साबित होगा।
गाइड 10 भाषाओं में प्रकाशित
उल्लेखनीय है कि हज गाइड-2024 तीर्थयात्रियों के लिए हज सुविधा ऐप के उपयोग पर विशेष जोर देने के साथ तीर्थयात्रा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए तैयार किया गया है। यह गाइड 10 भाषाओं में प्रकाशित है और सभी हज यात्रियों को जारी की जाएगी।