प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के स्वागत के लिए हर कोई अलग-अलग तरीके से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है। पूरे देश में उत्साह है और भक्त इस शुभ दिन पर राम लला की भक्ति में डूबे हुए हैं।
पीएम मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (x) पर भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी का भजन साझा किया। इससे पहले बुधवार (3 जनवरी) को पीएम मोदी ने श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा द्वारा गाया गया भक्ति भजन साझा किया था। उन्होंने कहा कि यह भजन मनमोहक है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार आज फिर पीएम मोदी ने भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी के भजन सोशल मीडिया एक्स (x) पर एक पोस्ट में साझा किया, उन्होंने एक्स पर लिखा, “अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए…
#ShriRamBhajan”
https://x.com/narendramodi/status/1742742327087837372?s=20
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से भजन सुनने का आग्रह करते हुए कहा कि राम लला की भक्ति में डूबे भक्त आने वाले शुभ दिन के लिए विभिन्न तरीकों से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जब से पीएम मोदी ने स्वाति मिश्रा के 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' बोल वाले भजन को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (x) से शेयर किया, तब से वे सुर्खियों में हैं।