प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा अप्रैल, 2015 में की गई थी. इस योजना का उद्देश्य छोटे कारोबारियों और इकाइयों को जमानत मुक्त और कम ब्याज में ऋण उपलब्ध करवाना था. इस योजना से छोटे व्यापारियों, स्वरोजगार करने वाले और महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा का लाभ मिला. इस योजना के तहत अब तक 25 करोड़ से अधिक लोगों को MUDRA ऋण का लाभ मिल चुका है. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में भी कई लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं.
01/11/20 | 2:44 pm