प्रतिक्रिया | Saturday, February 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

20/07/23 | 9:19 am

printer

एक बार फिर केंद्र ने घटाए टमाटर के दाम, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

केंद्र ने एक बार फिर टमाटर की कीमत में कटौती की है। इसी के साथ टमाटर आज (गुरुवार) 20 जुलाई 2023 से एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा 70 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जाएगा। ऐसे में यह उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। बता दें, आलू, प्याज और टमाटर जैसी सब्जियां, लगभग हर किसी की रसोई में रोजाना इस्तेमाल में लाई जाती है। इसी के मद्देनजर केंद्र ने यह कदम उठाया है। 

70 रुपये प्रति किलो कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश

उपभोक्ता मामलों के विभाग ने टमाटर की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर एनसीसीएफ और एनएएफईडी को 70 रुपये प्रति किलोग्राम की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है। एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा खरीदे गए टमाटरों को शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बेचा गया था और फिर 16 जुलाई से घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया।
 
कटौती से उपभोक्ताओं को फायदा 

वहीं अब 70 रुपये प्रति किलो की कटौती से उपभोक्ताओं को और फायदा होगा। उपभोक्ता मामलों के विभाग के निर्देश पर, एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने प्रमुख उपभोग केंद्रों में निपटान के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी, जहां पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हो गई थी। 

इस कारण बढ़ी थी कीमत

टमाटर की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण बारिश के कारण टमाटर की फसल को होने वाला नुकसान है। वहीं बारिश के चलते सप्लाई भी प्रभावित हुई, उससे भी टमाटर की कीमतों पर खासा असर देखने को मिला। ऐसे में टमाटर के दाम में एकाएक उछाल देखा गया और टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो से भी अधिक हो गई थी। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने गरीबों की चिंता बढ़ा दी थी, वहीं मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट भी बिगड़ने लगा था। इन बिगड़ते हालातों को सुधारने के लिए केंद्र ने यह कदम उठाया।

आगंतुकों: 16339105
आखरी अपडेट: 1st Feb 2025