प्रतिक्रिया | Saturday, May 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

20/12/23 | 4:45 pm

printer

एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को नई दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान भरेगी

एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान भरेगी। एयरलाइन की इस रूट पर दैनिक निर्धारित सेवाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी।

कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उद्घाटन उड़ान आईएक्स 2789 राजधानी नई दिल्ली से 30 दिसंबर को सुबह 11.00 बजे रवाना होगी, जो 12.20 बजे दिन में अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगी। इसके बाद अयोध्या हवाई अड्डे से आईएक्स 1769 उड़ान नई दिल्ली के लिए दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान करेगी, जो 14.10 बजे पहुंचेगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर है उत्साहित 

एयरलाइन के प्रबंध निदेशक (एमडी) आलोक सिंह ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर उत्साहित है। यह देशभर में दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से संपर्क बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत की पहली बजट एयरलाइन है, जो एयर इंडिया की सहायक कंपनी है। यह प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है।

अयोध्या में श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है, जो ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा, जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

16 जनवरी से दैनिक सीधी उड़ानें 

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (x) पर जानकारी साझा की, 30 दिसंबर 2023 और 7 जनवरी 2024 को दिल्ली और अयोध्या के बीच हमारी शुरुआती सीधी उड़ानों में आपका स्वागत है, और 16 जनवरी 2024 से दैनिक सीधी उड़ानों का आनंद लें।

https://x.com/AirIndiaX/status/1737135048652960156?s=20
 

आगंतुकों: 25290278
आखरी अपडेट: 3rd May 2025