ईरान यात्रा पर गए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को ईरान के सड़क एवं शहरी विकास मंत्री मेहरदाद बजरपाश के साथ उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे और चाबहार पोर्ट के बारे में चर्चा की।
विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेहरान (ईरान) में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत सड़क एवं शहरी विकास मंत्री से मुलाकात के साथ हुई। चाबहार बंदरगाह के संबंध में दीर्घकालिक सहयोग ढांचा स्थापित करने पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई। अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्री यहां शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर 14 जनवरी से दो दिन के लिए ईरान यात्रा पर है। अपनी यात्रा के दौरान वह अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ भी लाल सागर में उभरती सुरक्षा स्थिति सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बताया कि दोनों मंत्रियों का द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। जयशंकर और अमीर-अब्दुल्लाहियन के बीच वार्ता के एजेंडे के महत्वपूर्ण पहलुओं में राजनीतिक सहयोग, कनेक्टिविटी पहल और मजबूत लोगों से लोगों के संबंध शामिल होंगे।