प्रतिक्रिया | Tuesday, February 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

08/11/23 | 9:47 am

printer

केंद्रीय वित्त मंत्री ने करदातओं की सुविधा के लिए गुजरात में 12 जीएसटी सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विगत मंगलवार को गुजरात के वापी ज्ञानधाम स्कूल में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के 12 नए सेवा केंद्रों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में भाग लेने वाले 6 ग्राहकों को 10 लाख रुपये का चेक पुरस्कार भी प्रदान किया। विजेताओं ने खरीदारी करने के बाद अपने वैध जीएसटी मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपलोड किए थे।इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि ये अत्याधुनिक केंद्र देश में व्यापार करने में आसानी बढ़ाने में मदद करेंगे। वित्त मंत्री ने ऐसे केंद्र स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए गुजरात को बधाई देते हुए कहा कि यह अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय आदर्श के रूप में साबित होगा। इस अवसर पर गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल के अलावा जीएसटी विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बिल मांगना प्रत्येक उपभोक्ता का अधिकार 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के बारे में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि देश का आम नागरिक खरीदारी करते समय व्यापारी या दुकानदार से बिल मांगकर देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने बिल लेना उपभोक्ता का अधिकार है और बिल भरना व्यापारी-दुकानदार का कर्तव्य।

1 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी मेरा बिल मेरा अधिकार की योजना 

वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोग बिल लेने और पोर्टल पर बिल अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। मेरा बिल मेरा अधिकार (एमबीएमए) बिक्री खरीद लेनदेन के दौरान बिल लेने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 1 सितंबर 2023 को सीबीआईसी द्वारा शुरू की गई एक योजना है। 

गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने दिवाली के अवसर पर वापी को जीएसटी सेवा केंद्र की सौगात देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा जब जीएसटी लागू किया गया था तो कई चिंताएं व्यक्त की गई थीं, परंतु जीएसटी परिषद के सभी सदस्यों की राय लेकर जीएसटी परिषद के अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री ने हमेशा लोगों के हितों को प्राथमिकता दी है।

कनुभाई देसाई ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक कर' का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा अपनी व्यापार अनुकूल नीतियों के कारण गुजरात अब देश की अर्थव्यवस्था का विकास इंजन बन गया है। मेरा बिल मेरा अधिकार अभियान एक बड़ी सफलता है। खोले गये 12 जीएसटी सेवा केंद्र अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, गोधरा, वापी, मेहसाणा, पालनपुर, गांधीनगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीधाम में स्थित हैं। जीएसटी सेवा केंद्र जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से संबंधित मुद्दों पर करदाताओं की सहायता के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक समर्पित सेवा केंद्र है।

आगंतुकों: 16651085
आखरी अपडेट: 4th Feb 2025